आदर्श नगर पालिका का समय पूरा होने पर भग कर दी जायेगी कार्यकारणी- नीरज कुमार
1 min read
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला की पुरानी कार्यकारणी 29 दिसम्बर को उसका कार्यकाल पूरा होने पर भग कर दी जाएगी। इसकी जानकारी नपाप उतरौला के वरिष्ठ लिपिक नीरज गुप्ता ने देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद उतरौला के निर्वाचित सभासदों का कार्यकाल 29 दिसंबर को पूरा हो रहा है। निर्वाचित सभासदों की पहली बैठक बीते 29 दिसंबर 2017 को नगर पालिका परिषद उतरौला में हुई थी। उनके निर्वाचन के पांच वर्ष पूरा होने पर सभासदों की कार्यकारिणी भंग कर दी जाएगी और इसका प्रभार शासन के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी को सौंप दी जाएगी। अधिशासी अधिकारी उतरौला का स्थानांतरण दूसरे जनपद में होने पर इसका कार्यभार नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अधिशासी अधिकारी देखरेख कर रहे हैं।
