निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त
1 min readरिपोर्ट -नूर मोहम्मद
पुलिस प्रशासन ने शांति भंग की आशंका में अठाईस चालानी रिपोर्ट एसडीएम उतरौला को भेजा
उतरौला (बलरामपुर) नगर निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।कोतवाली उतरौला पुलिस ने नगर निकाय चुनाव को देखते हुए 28 चालानी रिपोर्ट एसडीएम उतरौला को भेजी है। उतरौला पुलिस संजय दूबे ने एसडीएम उतरौला को भेजी रिपोर्ट में 242 लोगों से शांति भंग करने की आशका जताई है।कोतवाल उतरौला ने बताया कि नगर पालिका परिषद उतरौला के आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चुनाव में शान्ति भंग करने वालों पर नजर रखनी शुरू कर दी है। इसके लिए पच्चीस वार्डों में चुनाव के दौरान शान्ति भंग करने वाले व्यक्तियों पर आशंका जाहिर करते हुए उनकी पहचान करके उनकी चालानी रिपोर्ट एसडीएम उतरौला के न्यायालय पर उनको भारी धनराशि के ज़मानत मुचलके पर पाबन्द करने का अनुरोध किया गया है। कोतवाली उतरौला पुलिस के रिपोर्ट पर एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा ने नोटिस देकर उनको पाबन्द होने का निर्देश दिया है।