योगी सरकार के वादे हो रहे खोखले, अधिकारियों की अनदेखी गौवंश को पड़ रही है भारी
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) भाजपा सरकार के तमाम वादे आश्रय की तलाश में वर्षों से सड़कों पर भटकते गोवंश के काम नही आ रहे,तो वहीं आलाधिकारियों की अनदेखी गोवंश की बेबसी पर भारी पड़ रही है।कड़ाके की ठंडी रातें हो या गर्मी की चिलचिलाती धूप या फिर मूसलाधार बारिश के बीच कई कई दिनों तक लगातार भीगने से बेदम पड़ता शरीर इन सबके बीच बेसहारा गोवंश सड़कों पर खुले आसमान के नीचे जीवन बचाने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है।सरकार की तमाम फ्री वाली योजनाओं का लाभ लेने वाले लोग दूध लेकर गोवंश को सड़कों पर छोड़ देते हैं।बेसहारा गोवंश भूख प्यास से बेहाल होकर पेट भरने के लिए खेतों की ओर जाते हैं तो फसलों की सुरक्षा के लिए खेतों में लगाई गई प्रतिबंधित चाइनीज ब्लेड युक्त कटीली बाड़ से कटकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं और इलाज के अभाव में असमय काल के गाल में समा जाते हैं। मनरेगा से गांवों में सैकड़ों की संख्या में पशुबाड़ा बेसहारा गोवंश के नाम पर लोगों को दिए गए हैं लेकिन अधिकांश पशु बाड़ों में अब तक एक भी गोवंश को आश्रय नहीं मिल पाया है।