Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

नवाबगंज की राजस्व टीम ने हटवाया अतिक्रमण

1 min read

रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

बाराबंकी। तहसील नवाबगंज की राजस्व टीम ने क्षेत्र के एक गाँव में पहुंच कर परती से अवैध अतिक्रमण को हटवा कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया।

तहसील नवाबगंज के ग्राम मण्डौरा स्थित भूमि गाटा संख्या 319 नवीन परती एवं ग्राम बरबास स्थित भूमि गाटा संख्या 133 नवीन परती भूमि पर विपक्षीगण जगमोहन पुत्र रामविलास, छोटू एवं सोनू पुत्रगण रामलखन, रामकिशोर पुत्र रामविलास व रामसेवक एवं सूर्यबक्श पुत्रगण रामसेवक निवासीगण ग्राम मण्ड़ौरा परगना देवा द्वारा ग्राम सभा नवीन परती की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया था, न्यायालय से बेदखली के आदेश के उपरान्त भी अवैध कब्जा नहीं हटाया जा रहा था तत्कम में नायब तहसीलदार को दिए गये निर्देश के क्रम में नायब तहसीलदार कुमकुम द्वारा राजस्व एवं पुलिस टीम की उपस्थिति में ग्राम मण्डौरा एवं बरवास में अवैध कब्जों को हटवाकर ग्राम सभा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। शासकीय भूमियों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने हेतु यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.