बाईक सवार की गड्ढे में गिरने से मौत
1 min readकटरा बाजार,गोण्डा। बहन के घर से वापस जाते समय एक युवक की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। इसमें मोटरसाईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी भेजवाया,जहाँ हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने युवक को मृत घोषितकर दिया। चौकी इंचार्ज माधवपुर अरुण कुमार गौतम ने बताया कि बहराइच जनपद के सेखन पुरवा देवीदासपुर गांव निवासी कल्लन उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र खलील रविवार को कटरा बाजार से वापस घर जा रहा था। चौकी इंचार्ज के मुताबिक कटरा बाजार थाना क्षेत्र के भटपुरवा चौराहे के पास पहुंचा ही था तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई,जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जहाँ जिला अस्पताल में कल्लन की मौत हो गयी। चौकी प्रभारी ने बताया उसकी पहचान आधार कार्ड से हुई।