Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

प्रधानमंत्री जन विकास के अन्तर्गत स्वीकृत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम(मल्टीसेक्टोल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम) के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। उनके द्वारा जनपद के प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्रस्तावित अन्य सरकारी भवनों के उच्चीकरण, बाउड्रीवाल के लिए नये प्रस्ताव भेजने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। साथ ही जर्जर भवनों के नवीनीकरण, नवाचार कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं बीएसए समन्वय बनाकर जर्जर विद्यालयों का सर्वें करें और यह सुनिश्चित करेंगें कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर, टेबल, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था आदि होने चाहिए, इसके अलावा विद्यालयों का सौन्दरीकरण भव्ययतापूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में जो भी निर्माण कार्य कराएं जाए, वह जनउपयोगी हो। साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के उच्चीकरण के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश बीएसए को दिये गये। इसके अतिरिक्त कोचिंग सेन्टर भवन निर्माण एवं बच्चों के ठहरने के लिए हास्टल निर्माण पर चर्चा की गयी। बीएसए को स्मार्ट क्लास के नवीन प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास के अन्तर्गत स्वीकृत निर्माणाधीन कार्यों(प्रगति) की समीक्षा की गयी, जिसमें जनपद में 09 ब्लाकों के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1-5 तक के बच्चों के बैठने हेतु फर्नीचर लगाये जाने, जर्जर प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के स्थान पर नये विद्यालय भवन का निर्माण, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चाहर दिवारी, 02 अतिरिक्त कक्ष, फर्नीचर, अलमीरा व टेबल का निर्माण कार्य कराये जाने व सभागार कक्ष आडिटोरियम हाॅल हेतु कुल 406 ईकाईयों के निर्माण कार्य अनुमानित लागत रु0 1823.90 लाख की धनराशि से कराये जाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य शत्प्रतिशत पूर्ण कर फोटोग्राफ्स व प्रमाण पत्र अविलम्ब उपलब्ध कराएं।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ डा0 सुशील कुमार, डीआईओएस गोविन्दराम, बीएसए कल्पना देवी, एक्सईएन जल निगम, अल्संख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ सहायक सुशील कुमार, ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह चैहान, महिपाल चैधरी, राकेश तिवारी, शशि सिंह व कार्यदायी संस्था के जेई व अन्य अधिकारी/कर्मचारगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.