हिन्दी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित
1 min readरिपोर्ट-अशोक कुमार
महमूदाबाद सीतापुर के सेठ एम आर जयपुरिया में हिन्दी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संस्थापक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, भाजपा नेता एवं समाजसेवी श्री शिवकुमार गुप्त द्वारा आयोजित किया गया,
पत्रकार बन्धुओं का कार्यक्रम में स्वागत करते हुए श्री गुप्त नें कहा कि पत्रकार समाज का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है और उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वह समाज, शासन, सत्ता में व्याप्त उन सभी बुराईयों को उजागर करे जिसको छुपाकर लोग अनैतिक कृत्यों में संलिप्त हों।उन्होंने अपने व्यक्तव्य में आगे कहा कि हर व्यक्ति द्वारा किए गए कार्य एकदम सही ही हों यह आवश्यक नहीं परन्तु सभी कार्य गलत हों यह भी जरूरी नहीं है, आप सभी बन्धुओं से आग्रह है कि गलत कार्यों का जहां डटकर विरोध कीजिए वहीं सही कार्यों एवं सकारात्मक सोंच को भी जन-जन तक पहुंचानें में योगदान करें,एक बालक अपनें जन्म के दो वर्षों में बोलना शुरू कर देता है परन्तु कब और क्या बोलना है इसके लिए उम्र के तमाम वर्ष खर्च करनें से अनुभव प्राप्त होता है।इसी क्रम में इरफान मंसूरी श्रीस रस्तोगी,अर्पित शुक्ला, इकराम अंसारी वा रामपुरमथुरा से आये पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये।इस कार्यक्रम में, अनुज कुमार जैन, मनोज पासवान, सन्तोष कुमार पाण्डेय, दीपक गुप्ता, सुनीता गौतम, धीरज नाग, जितेन्द्र वर्मा,दिलीप बाजपेयी सहित करीब ढाई दर्जन पत्रकार साथी मौजूद रहे, संस्था के संस्थापक शिवकुमार गुप्त द्वारा सभी सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, पत्रकार बन्धुओं द्वारा उक्त आयोजन के लिए कोटि-कोटि धन्यावाद ज्ञापित किया गया।