ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगलवार पर हुआ प्रसाद वितरण कार्यक्रम
1 min readकर्नलगंज,गोण्डा। ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगलवार को बजरंग बली महाराज के पावन दिन के अवसर पर तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कर्नलगंज क्षेत्र के पहाड़ापुर स्थित निजी प्रतिष्ठान श्री बालाजी इंटरप्राईजेज ई रिक्शा/ई बाईक ऐजेंसी पहाड़ापुर पर ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अर्चना करके प्रसाद,हलुआ,चना,पूड़ी छोला चावल,बूंदी,शरबत का वितरण किया गया। जहाँ काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्रीनाथ रस्तोगी,मुकेश कुमार रस्तोगी (समाजसेवी), ऐजेंसी प्रोपराइटर व पत्रकार गणेश रस्तोगी,महेश रस्तोगी, पवन देव सिंह पत्रकार,जीतलाल गोस्वामी पत्रकार,वीरेंद्र सिंह पत्रकार, एमडी मौर्य, विनोद कुमार, गोलू, मिथुन सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इसी के साथ ही अन्य कई स्थानों व प्रतिष्ठानों पर समाजसेवी,सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया जहाँ श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।