लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के बजाय खुद बीमार है अस्पताल
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्र में जड़ा ताला, एएनएम नदारद।
कर्नलगंज,,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्र छतौरा इन दिनों भारी अव्यवस्था के चलते आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के बजाय खुद बीमार है। भवन परिसर में ताला बंद रहता है, इसी के साथ ही परिसर में साफ सफाई का अभाव है। परिसर में बड़ी बड़ी घास उगी हुई है। मौके की पड़ताल के दौरान पता चला कि इसमें बंद ताले को कभी कभार ही खोला जाता है। यहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं तो दूर केन्द्र में मौजूद तमाम सुविधाएं खुद बदहाल हैं। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि इसमें बन्द ताला कभी खुला हुआ नहीं दिखा। यही नहीं केन्द्र के भवन की रंगाई पुताई कराकर बाहर से तो चकाचक करा दिया गया है। लेकिन भवन की हालत खराब है। भवन में जड़े तालों में लगी जंग व परिसर में उगे घास-फूस यहां होने वाली गतिविधियों की अलग ही कहानी बयां कर रहे है। इस संबंध में हलधरमऊ सीएचसी अधीक्षक डाक्टर संत प्रताप वर्मा का कहना है कि वहां तैनात एएनएम बीते तीन माह से फरार चल रही हैं। जिसके लिए विभागीय कार्यवाही की जा रही है।