एनसीसी वार्षिक ट्रेनिंग कैंप का हुवा समापन
1 min readरिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा- आर० पी०आदर्श इंटर कॉलेज में चल रहे एनसीसी संयुक्त वार्षिक ट्रेनिंग कैंप का समापन बुधवार की शाम को किया गया। विगत 22 मई से चल रहे इस 10 दिवसीय कैंप में जनपद गोंडा के सभी विद्यालयों के एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। कैंप का नेतृत्व 48 बटालियन गोंडा के सीओ अनिल कपूर ने किया। कार्यक्रम में गोरखपुर मंडल के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने कैंप में पहुंचकर बच्चों को व्याख्यान दिया। इस दौरान एनसीसी कैडेटों को ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, फायरिंग, व्याख्यान आदि दिया गया। अच्छा ड्रिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान फायरिंग राजा रघुराज सिंह महाविद्यालय मनकापुर के फायरिंग रेंज पर कराया गया। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों ने गीत, डांस, व्याख्यान आदि प्रस्तुत किया। इस दौरान मेजर राजाराम, लेफ्टिनेंट हरेंद्र यादव, लेफ्टिनेंट दीप कुमार श्रीवास्तव इस दौरान सभी विद्यालयों के एएनओ समस्त पीआई स्टाफ बच्चे आदि मौजूद रहे। राजा रघुराज सिंह महाविद्यालय के एएनओ डॉ विनय मिश्रा, सीटीओ अनुपम श्रीवास्तव ने कार्यक्रम संपन्न कराने में अपना योगदान दिया।