पुलिस टीम ने चोरी किए गये सामान की बरामदगी के साथ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 01.06.2023 को थाना कोतवाली उतरौला के उप निरीक्षक स्वतंत्र कुमार मय टीम के द्वारा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर में पंजीकृत क्रमशः मु0अ0सं0 123/2023 धारा 457/380/411/413 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 107/23 धारा 380/411 से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगणों इरफान पुत्र रईश अहमद खां निवासी रजया हरनीडीह थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ,सिद्धार्थ पुत्र शान्त कुमार दुबे निवासी सिकरामाफी थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर, आशुतोष कुमार ओझा उर्फ मोनू पुत्र सतीश कुमार ओझा निवासी सिकरामाफी थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ,रोहित पुत्र सहीदेराम विश्वकर्मा निवासी रजया हरनीडीह थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर,आलोक पुत्र त्रिभुवन कोरी निवासी बानीजोत थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर को ताज होटल के सामने से गिरफ्तार किया गया एवं चोरी गये सामानो की बरामदगी की गई एवं विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया ।