धान की नर्सरी लगाने के लिए पलेवा करता किसान
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला(बलरामपुर) जून माह प्रारंभ होते ही किसानों ने धान की रोपाई के लिए नर्सरी की बुआई शुरू कर दी है। ऐसा माना जाता है कि धान की नर्सरी के बुआई के 25 दिन बाद उसे उखाड़कर रोपाई की जाती है।नर्सरी लगाने के लिए किसानों ने हल बैल के माध्यम से पलेवा करना शुरू कर दिया है जिसमें अधिकतर किसानों ने अच्छी पैदावार के लिए उन्नतशील बीज की नर्सरी की बुआई कर रहे हैं।किसान लल्लू राम,पारसनाथ,राम चन्दर,राज मोहम्मद व एहसानुल्लाह खां बताते हैं कि पिछले दिनों बाढ़ की पानी अधिक दिनों तक जमा हो जाने से रबी की बुआई एक माह पिछड़ गया था जिसके चलते गेहूं की पैदावार पर बुरा असर पड़ा था।गेहूं की फसल का 50प्रतिशत ही उपज मिल पाया था। इसलिए इस बार अधिक पैदावार वाली धान की बीज की बुआई करने का इरादा है।जून माह लगते ही किसानों ने धान की नर्सरी लगाने में जुट गए हैं।