किलकारी हास्पिटल के सौजन्य से निरोगी पाठशाला का हुआ आयोजन
1 min readरिपोर्ट -राहुल पटेल
संन्त कबीर इण्टर कालेज पिकौरासानी पर हुआ निःशुल्क निरोगी पाठशाला
निरोगी पाठशाला में चिकित्सकों ने दिए टिप्स
कप्तानगंज बस्ती।कप्तानगंज के संतकबीरनगर इंटर कॉलेज के प्रेक्षागृह में निरोगी पाठशाला का आयोजन हुआ जिसमें चिकित्सकों ने मरीजों को जीवन जीने के लिए टिप्स दिए।और इसे जीवन में उतारने को कहां जिसमें निरोगी जीवन जिया जा सकें। निरोगी पाठशाला में आयुर्वेद, एलोपैथिक, हड्डी ,बाल रोग विशेषज्ञ,राम कृपा योग पीठ योग चिकित्सक मौजूद रहें।वुधवार की शाम 6 बजे निरोगी पाठशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि रहे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।निरोगी पाठशाला में चिकित्सक अध्यापक की भूमिका में दिखे। आयोजक डा0 सीएम पटेल ने अतिथियों और पाठशाला में आए चिकित्सकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।आयुर्वेद चिकित्सक प्रदीप कुमार पाल ने आयुर्वेद को जीवन में धारक करने की सलाह दी और कहा कि स्वस्थ्य जीवन के लिए आयुर्वेद महत्वपूर्ण है।डा विनोद कुमार ने भी स्वस्थ रहने के बारे में जानकारी दी।डा बंदना और डा विवेक गौरव सचान ने भी निरोगी काया जीने के मंत्र दिए। डॉ वंदना ने महिलाओं की बिमारियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि महिलाएं खान-पान के प्रति लापरवाह आती हैं जिसके चलते उन्हें अनेक बीमारियां होती हैं। इसके लिए महिलाओं को सचेत रहना जरूरी है। राम कृपा योग पीठ के योग चिकित्सक डा दीनानाथ पटेल ने योग के बारे में जानकारी दी और शरीर को किस तत्व की जरूरत है उसे लेने के साथ योग को जीवन में धारण करने की सलाह दी। डा बीके वर्मा ने भी होम्योपैथिक चिकित्सा के बारे में बताया।हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर ए आर खान ने हड्डी और गठिया रोग के बारे में जानकारी और उपचार सलाह के बारे में जानकारी दी।निरोगी पाठशाला मे लकी ड्रा का भी आयोजन हुआ जिसे पांच विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। निरोगी पाठशाला मे पैथालॉजी कप्तानगंज की ओर से निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
निरोगी पाठशाला में प्रमुख रूप से किलकारी हास्पिटल के डा सीएम पटेल, संतकबीरनगर इंटर कालेज के प्रबंधक दीपक कुमार,अजय सिंह,प्रदीप यादव,इसरार शाह, रामचंद्र, आशुतोष पाण्डेय,अनुज कुमार,लकी चौधरी,सत्या चौधरी, पिंटू चौधरी अन्य लोग उपस्थित रहे।