डीएम के आदेश को ठेंगा दिखा रहे एसबीआई प्रतिनिधि जसवन्त कुमार
1 min readरिपोर्ट -राहुल पटेल
ग्राम पंचायत रघऊपुर में पीएम किसान सम्मान निधि शिविर में पहुंचे बीडीओं आलोक दत्त उपाध्याय
एसबीआई बैक का प्रतिनिधि जसवन्त कुमार शिविर से गायब – ग्रामीण
पीएम किसान सम्मान निधि शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निराकरण – ग्रामीण
कुदरहा बस्ती- बस्ती जिले के विकासखण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत रघऊपुर में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना अर्न्तगत शिविर का आयोजन हुआ । जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित लाभार्थियों की समस्याओं को सुना गया एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित कुछ लाभार्थियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कर दिया गया और कुछ लाभार्थियों से पीएम सम्मान निधि आवेदन में त्रुटि से सम्बंधित आवश्यक कागजात लेकर जल्द ही पीएम सम्मान निधि योजना आवेदन का सुधार करा दिया जाएगा । ताकि समय सें पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ सभी लाभार्थियों को मिल सके । ग्राम पंचायत रघऊपुर में प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि योजना के अर्न्तगत शिविर में लेखपाल राधेश्याम , कृषि विभाग कुदरहा से तकनीकी सहायक कृषि अभिषेक पाण्डेय , सचिव कमलेश सिह, ग्राम प्रधान सुबाष चन्द्र, भारतीय स्टेट बैक प्रतिनिधि सन्तोष कुमार सहज जन सेवा केन्द्र लालगंज की डियूटी लगी थी । ग्राम पंचायत में शिविर सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक का समय निर्धारित था । शिविर में लेखपाल राधे श्याम तकनीकी सहायक कृषि कुदरहा , अभिषेक पाण्डेय , सचिव कमलेश , ग्राम प्रधान सुबास चन्द्र उपस्थित थे । शिविर में डियूटी लगने के बाद भी भारतीय स्टेंट बैक के प्रतिनिधि जसवन्त कुमार शिविर से गायब रहे । एसबीसाई प्रतिनिधि जसवन्त कुमार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राथमिक विद्यालय देवदाड़ पर आकर हस्ताक्षर कर वापस चले गये बाद में खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा आलोक दत्त उपाध्याय एवं लेखपाल राधेश्याम भी शिविर में पहुंचे । बीडीओं ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि शिविर के बारे में जानकारी लिया और शिविर में उपस्थित सभी विभाग के कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया । प्राथमिक विद्यालय देवडाड़ पर शिविर में लगभग 30 से अधिक किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी और सुधार के लिए आवश्यक कागजात किसानों से लिए गये ।