रिपोर्ट राहुल पटेल
थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय एवं उनकी टीम पेश किया मानवता की मिशाल
मृतक के परिजनों को दिया खाद्य सामग्री व आर्थिक सहायता
मृतक विनय कुमार के परिवार की स्थिति दयनीय – ग्रामीण
कप्तानगंज बस्ती- बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला पुलिस चौकी के अर्न्तगत ग्राम पंचायत करचोलिया के राजस्व गांव कचरी कुण्ड में विनय कुमार पुत्र पुट्टुर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था मृतक विनय कुमार के 06 बच्चे है मृतक विनय कुमार की पत्नी गृहणी है । घर में कोई कमाने वाला नही है । घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है । मृतक विनय कुमार के परिवार परिवार की दयनीय स्थिति की जानकारी थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित कुमार उपाध्याय को हुई तो चौकी प्राभारी दुबौला जय प्रकाश चौबे सहित थाना कप्तानगंज की समस्त कर्मियों के सहयोग से मानवता वश मृतक विनय के परिवार को जीवन यापन के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर 2 कविंटल गेहूं, 1 कविंटल चावल, एक बोरी दाल सभी सब्जी 1टिन रिफाईंड व नगद ₹5000 मृतक के पत्नी किरन एवं उसके पिता – पुत्र को उनके घर जाकर दिया गया। जिसकी उनके परिजनों व आस पास के लोगो ने बहुत प्रसंशा की तथा मृतक विनय के पिता ने बहुत आशीर्वाद दिया। कप्तानगंज थाना प्रभारी रोहित कुमार उपाध्याय एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा सराहनीय कार्य करने पर समस्त क्षेत्रवासियों ने कप्तानगंज पुलिस को साधन्यवाद दिया है ।