बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा तपती गर्मी को देखकर पशु पक्षियों को पानी पिलाने का चलाया गया मुहिम
1 min readरिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-जेष्ठ मास की तपती धूप में जब पशु पक्षी पानी के लिए बेहाल रहते हैं। ऐसे मौके पर उन्हें पानी पिलाना महा पुण्य का कार्य है, बाल सामाजिक कार्यकर्ता संघ मनकापुर के बच्चों द्वारा पशु, पक्षियों, मनुष्यों को पानी पिलाने की मुहिम इस तपती तेज धूप में विगत माह से चलाया जा रहा है, पेड़ों की डालियों पर मिट्टी के पात्रों में पानी भरकर कुए के चबूतरों पर पानी, चावल रखकर पंछियों के पानी पीने की व्यवस्था बड़े मिट्टी के पात्रों में पानी भरकर पशुओं को पानी पिलाने की व्यवस्था, मनकापुर में चौराहों पर मिट्टी की सुराही में आने जाने वाले लोगों को ठंडा पानी पिलाने की व्यवस्था, मिष्ठान के साथ बच्चों द्वारा की जा रही है। बच्चों द्वारा यह कार्य योजनाबद्ध तरीके से टोलियां बनाकर जिम्मेदारी पूर्वक की जा रही है। जिस का संचालन पूजा मनमोहिनी द्वारा किया जा रहा है। अतुल, आलोक, मोहित, अमरदीप, शिवा, दिव्या, निशा, सुलोचना, खुशी, मनु आदि बच्चे इस नेक कार्य में प्याऊ अभियान में शामिल हैं।