न्यायालय के आदेश को नहीं माना थाना रामपुर मथुरा की पुलिस
1 min readरिपोर्ट – अशोक कुमार आर्या
महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्र थाना रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम पुत्तू पुरवा मजरे तुलसीपुर बंजर तहसील महमूदाबाद जिला सीतापुर। जिनका वाद न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन महमूदाबाद जिला सीतापुर में वाद संख्या 237/2023 मलखे बनाम रामनेवाज आदि तारीख पेशी 11/7/2023 विचाराधीन है और न्यायालय द्वारा स्टे ऑर्डर पारित किया गया है और फिर भी विपक्षीगण स्टे ऑर्डर न मानकर वादी की भूमि पर जबरन अपना प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराने के लिए आमादा है तब वादी द्वारा थाना रामपुर मथुरा में प्रार्थना पत्र दिया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई तब वादी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस दिनांक 3/6/2023 को प्रार्थना पत्र दिया और न्याय को लिए गुहार लगाई है।