Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विधानसभा प्रबुद्ध जन कार्यक्रम में दिखी आपसी तनातनीं का माहौल

1 min read

रिपोर्ट – अशोक कुमार

महमूदाबाद/ सीतापुर,। लोक सभा 2024 चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा सीतापुर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आनें वाली सभी विधानसभाओं में “सम्पर्क से जनसमर्थन ” के माध्यम से महा-जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जन-जन तक अपनीं सरकार की उपलब्धियों को बतानें और जन समर्थन जुटानें के लिए स्थानीय बेंचू पहलवान मैरिज लाॅन में आयोजित कार्यक्रम में जहां लहरपुर से पूर्व विधायक सुनील वर्मा अपनें लाव-लश्कर के साथ सम्मिलित हुए वहीं बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने भी अपना दम-खम दिखानें में कोई कोर कसर कैसे छोड़ते, अर्थात वह भी अपनें समर्थकों सहित उपस्थित रहे, वहीं सीतापुर सदर से पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने उपस्थित दर्ज कराई, लेकिन सेउता विधायक ज्ञान तिवारी की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही, हालांकि सेउता विधानसभा से भी प्रबुद्ध जनों की संख्या ठीक-ठाक रही, परन्तु स्थानीय विधायिका का कार्यक्रम में बेहद रूखा-सूखा आगमन और मंच पर सांसद से किसी तरह का संवाद न होना आश्चर्यजनक रहा,महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र से आए प्रबुद्ध लोगों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा और अनुमानित संख्या दो सौ लोगों की थी लेकिन उपस्थिति महज पचास से सत्तर लोगों की रही, वहीं लोगों में चर्चा थी कि दो सौ के करीब तो समस्त मण्डलों एवं मोर्चा प्रकोष्ठों की ही संख्या है ऐसे में लोगों का कार्यक्रम में उपस्थित न होना आखिर क्या कहा जाएगा?हो न हो विगत नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव से लोगों द्वारा सांसद एवं विधायिका के मध्य आपसी मन मुटाव होनें की चर्चा हो रही है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विकास कार्यों का श्रेय लूटनें की होड़ आपसी सम्बन्धों में तल्खी का कारण है,कारण चाहे जो हो परन्तु कार्यकर्ताओं की बाॅडी लैंग्वेज से 2024 की बैतरणी महमूदाबाद विधान सभा क्षेत्र में पार होना संभव नहीं लगता है हालांकि अभी चुनाव में पर्याप्त समय है और संभव है कि कार्यकर्ता एक बार फिर से अपनीं पार्टी के राष्ट्रवाद, एवं सबका साथ सबका विकास और सबका विस्वास जीतनें के प्रयास को फलीभूत करते हुए जुट जाए और एक बार पुनः जोश से ओत-प्रोत कार्यकर्ता लक्ष्य 2024 में फतेह करनें के महासंग्राम में कूद कर भाजपा की बैतरणी को पार लगा दे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.