दो लोगों के विरुद्ध अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
दर्जकर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोंचा कासिमपुर निवासिनी महिला मंगला देवी की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।जिसमें राम सिंह व मोनू सिंह निवासी ग्राम गद्दोपुर का नाम शामिल है। आरोप है कि बीते 4 मार्च की सुबह 7 बजे दोनों आरोपी उसके बटाई के खेत पर आए और उसके पति रामदत्त को बिना किसी कारण के गाली देकर मारते हुये अपने साथ लेकर चले गए। उसी दिन से वह गायब हैं, महिला अपने पति की लगातार तलाश करते हुये थाने का चक्कर लगा रही थी। महिला ने पति रामदत्त को बलपूर्वक ले जाकर जान से मार देने की आशंका जाहिर की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।