ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम प्रधान के साथ बैठक
1 min readसंवाददाता पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।थाना सादुल्लानगर परिसर मे ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत थाना सादुल्लानगर क्षेत्र के ग्राम सभा प्रधान एवं समाजसेवी के साथ थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह के नेतृत्व मे एक बैठक की गई जिसमे भारी संख्या मे लोगो की उपस्थिति रही बैठक मे थानाध्यक्ष द्वारा ग्राम पंचायत के चयनित स्थलों पर शासन के निर्देशानुसार जैसे चौराहो,तिराहो एवं मुख्य स्थलों पर चार सी सी टी वी कैमरा लगवाए जाने के सम्बन्ध मे उपस्थिति सभी ग्राम प्रधानो से सहयोग करने की अपील की गई।