Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बीएसएनएल का नेटवर्क न होने से सैकड़ों उपभोक्ता परेशान

1 min read

रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

रुदौली, अयोध्या। भारत संचार निगम लिमिटेड का नेटवर्क न होने पर उपभोक्ता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।अयोध्या जनपद रुदौली क्षेत्र के पारा पहाड़पुर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में इस समस्या का सामना कर रहे हैं। उपभोक्ता इस नेटवर्क परेशानी को बीएसएनएल अधिकारियों से व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं। दूर संचार सेवा ठप होने पर उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है वही इससे इंटरनेट सुविधा ठप होने का प्रभाव बैंकों, डाकघर व कार्यालयों में भी साफ दिखाई दे रहा है। इस समस्या से परेशान बीएसएनएल उपभोक्ता मजबूरन या तो अन्य कंपनी कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर उस सिम कार्ड को पोर्टेबल के माध्यम से दूसरी कंपनी में तब्दील कर रहे हैं। गांव पारा पहाड़पुर निवासी उपभोक्ता अशोक कुमार मिश्रा, आशीष कुमार नंद, अनंतराम शर्मा, रजनी शर्मा, गया प्रसाद , नंदकिशोर शर्मा, रामयज्ञ शर्मा, राम प्रकाश सिंह, बृज किशोर शर्मा, अमित शर्मा आदि ने बताया कि करीब डेढ़ माह से संचार व्यवस्था चरमराई हुई है। दिन भर नेटवर्क आने-जाने का क्रम लगा रहता है आए दिन नेटवर्क गायब होने की समस्या आम है। स्थानीय मोबाइल दुकानदार शीतल मोबाइल सेंटर के संचालक अर्जुन शर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.