समाधान दिवस में मामले हैं 48 निस्तारित 4
1 min readरिपोर्ट – कृष्ण कुमार यादव ब्यूरो
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर सभागार में उपजिलाधिकारी विश्वमित्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें कुल 48 मामले आए 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ।संपन्न हुए समाधान दिवस में सर्वाधिक राजस्व 28 पुलिस 9 विकास विभाग 2 आपूर्ति 1 सिंचाई 2 शिक्षा विभाग 2 पीडब्ल्यूडी 2 कृषि विभाग 1 को मिलाकर के कुल 48 शिकायतें हैं जिसमें राजस्व के 3 पुलिस के 1 मामले का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया दिवस में ग्राम नसीमपुर की रहने वाली दिव्यांग सुमिरता ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि पुश्तैनी रास्ते पर गांव के ही तिलक राम भजन ग्राम प्रधान से सांठगांठ कर के रास्ते पर दीवार बनाकर बंद करना चाहते हैं मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं थाने से लेकर तहसील तक कई बार गुहार लगाई परन्तु नतीजा शून्य रहा । दिवस में उपजिलाधिकारी ने आयी शिकायतों को पूर्ण मनोयोग के साथ सुना और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए इस दौरान खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार सहायक खंड विकास अधिकारी संजय कुमार वन क्षेत्राधिकारी सुबोध शुक्ला बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।