Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

कोतवाल कर्नलगंज समेत सात पुलिस कर्मियों के विरूद्ध डकैती सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ गोण्डा

कर्नलगंज, गोण्डा। मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर थाना कटरा बाजार में एसएचओ कोतवाली कर्नलगंज सुधीर कुमार सिंह सहित सात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध डकैती, मारपीट सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।मालूम हो कि पीड़ित जयप्रकाश पुत्र मुन्नालाल निवासी कैथौली कर्नलगंज के अथक परिश्रम से व मानवाधिकार के आदेश पर कर्नलगंज कोतवाली के एसएचओ सुधीर कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह,सब इंस्पेक्टर अमर सिंह,भंभुआ चौकी प्रभारी उमेश कुमार सिंह,दीवान शिव प्रकाश पाठक व कांस्टेबल संदीप सिंह के विरुद्ध डकैती मारपीट सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज मुकदमे के मुताबिक पीड़ित का कहना है कि उपजिलाधिकारी कर्नलगंज और जज साहब के आदेशों को ताक पर रखकर कर्नलगंज कोतवाली व भंभुआ चौकी पुलिस विपक्षी के तरफ से अथक पैरवी करते हुए मेरे काम को रोकवा रहे थे, लेकिन जब हर जगह से मेरे पक्ष में फैसला आया तो मैं अपने घर की छत डलवाने के लिए सैट्रिंग लगवा रहा था। तभी चौकी इंचार्ज भंभुआ मेरे पास आकर 50,000 रुपए की मांग करने लगे और कहा कि कोतवाल साहब को मैनेज करना पड़ेगा। अगर काम कराना है तो ₹50000 लाकर दो तभी काम शुरू करो नहीं तो हाथ पैर तोड़ कर अंदर कर दूंगा। इसी दौरान दिनांक 1 नवंबर 2022 को समय 7:30 बजे कर्नलगंज थाने के कोतवाल सुधीर सिंह, सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह, सब इंस्पेक्टर अमर सिंह, सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शुक्ला, भभुआ चौकी प्रभारी उमेश कुमार सिंह,दीवान शिवप्रकाश पाठक, कांस्टेबल संदीप सिंह इत्यादि काम रुकवाने के बहाने मेरे घर आ गए और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे,मेरे भाई और पिताजी को मारने और गाली देने लगे और मेरे छप्पर में घुसकर वहां पर रक्खे बक्से (संदूक) में रक्खे 1,70,000 रुपए और औरतों के 9 अदद सोने चांदी के जेवर मजदूरों के खाने के लिए रक्खा बिस्किट नमकीन और लगभग 40 लीटर पिपिरमेंट का तेल आदि उठा लिए। यह सब देखकर हम लोगों ने आवाज उठाना शुरू किया तो जनरेटर बिजली सभी का तार काट कर अंधेरा कर दिया और जब मेरी बहन ने उजाला करने के लिए छप्पर में आग जलाना चाहा तो पुलिस कर्मियों ने सब को मार पीटकर बंद कर दिया। इसके डर से मेरे घर के माता पिता भी घर छोड़कर भाग गए। पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग को प्रार्थना पत्र भेजकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ़ लूट डकैती और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने सहित सम्पूर्ण मामले में मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई। मामले में मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर थाना कटरा बाजार में एसएचओ कोतवाली कर्नलगंज सुधीर कुमार सिंह सहित सात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध डकैती, मारपीट सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चर्चा है कि कोतवाल सुधीर सिंह अपने बेलगाम कार्यशैली व तानाशाही रवैये के चलते काफी समय से चर्चा में बने रह चुके हैं। विदित हो कि कोतवाल सुधीर सिंह अपने बेलगाम कार्यशैली व तानाशाही रवैये के चलते काफी समय से चर्चा में बने रहे और इन पर अब तक कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। चर्चा तो यहां तक है कि क्षेत्रवासी सहित पत्रकारों द्वारा इनके कार्यशैली से क्षुब्ध होकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा को शिकायती पत्र दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई थी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.