Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

चिन्हित स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करायें सम्बन्धित उपजिलाधिकारीगण-जिलाधिकारी

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ श्रावस्ती

श्रावस्ती। विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने सीताद्वार मंदिर पहुंचकर गरीब, असहाय लोगों को कम्बल प्रदान किया तथा उनका कुशल क्षेम भी जाना। इस दौरान क्षेत्र के गरीबांे, जरूरतमंदों में लगभग 200 से अधिक कंबल वितरित किये गये। इस दौरान कंबल लेने के लिए दूर-दूर से काफी संख्या में जरूरतमंद, बुजुर्ग व गरीब पहुंचे थे, कंबल मिलते ही जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, असहायों की सेवा में सदैव तत्पर है। इसलिए ठंडी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कम्बल वितरण कराया जा रहा है, जिससे गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों को ठंड से बचाया जा सके। उन्होने कहा कि यह कम्बल हर उस गरीब व्यक्ति व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा, जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कम्बल वितरण किये जा रहे है। सभी प्रमुख स्थानों व चिन्हित स्थलों पर अलाव जलाये जा रहे है। जिलाधिकारी ने ठंडी को देखते हुए सभी उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में चिन्हित स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने के साथ ही बेसहारा गरीब लोगों को सर्दी से बचाव हेतु उन्हें कम्बल प्रदान करें, ताकि गरीब, बेसहारा लोगों को ठंड से बचाया जा सके।इस अवसर उपजिलाधिकारी इकौना अरूण कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सी0बी0 तिवारी, आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.