रिपोर्ट – सुहेल खान
उतरौल्ला।ग्राम पंचायत मानापार बहेरिया जूनियर हाई स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत विकास योजना, आवास सप्ताह/ आवास दिवस, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों ने अपना स्टॉल लगाकर सरकार के विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी को प्रमाण पत्र वितरित किया मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री विजयपाल वर्मा रहे व ग्राम प्रधान अब्बन मंजूर खान ग्राम सचिव परमानंद यादव ने योजनाओं के विषय में संवाद करते हुए ग्रामीणों से कहा कि ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’और पीएम सम्मान निधि योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं से ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आया है। कहा कि सशक्त और शिक्षित जनता ही विकसित भारत’ के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सौगात से आमजन अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जल विभाग के कर्मचारी कृषि विभाग के कर्मचारी व ब्लॉक उतरौला के T.A. एजाज अहमद खान आदि लोगों की अगुवाई में जनसभा का समापन हुआ