भिनैनी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ
1 min readरिपोर्ट – राजेश कन्नौजिया
सीतापुर।विकास खंड बिसवा के ग्राम पंचायत भिनैनी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है ।संकल्प यात्रा भिनैनी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित किया गया। इस संकल्प यात्रा में ग्राम सभा के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया और सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को एल सी डी पर दिखाया गया और इन विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता ले सके ।इसके लिए योजनाओं के बारे में संबंधित अधिकारी कर्मचारियों ने एक एक करके योजनाओं के बारे में भी ग्राम सभा के लोगों को जानकारी दी ।बिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अमित कपूर ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में लोगों को बताया कि इस योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का इलाज फ्री में मिलेगा और आप लोगो से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।और एक बुजुर्ग महिला से अधीक्षक ने जानकारी ली।आप का इलाज आयुष्मान भारत योजना कार्ड से हुआ है बताए आप का इलाज हुआ कोई पैसा तो नही पड़ा तो महिला ने बताया कि हमारा इलाज हुआ और हमें कोई भी रुपया पैसा नहीं पड़ा है।और भी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ग्राम सभा के लोगों को कर्मचारियों से मिली ग्राम पंचायत सचिव चंदन सिंह बिष्ट ने गांव के लोगों से कहा आप सभी लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ जरूर लें।और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान प्रेम सागर मौर्य ने कहा की हमारे ग्राम बंधु इन विभिन्न योजनाओं का लाभ आप लोग ले । सरकार और सरकारी कर्मचारी आप लोगों की मदद हेतु अथक प्रयास रत है। और लाभदायक योजनाएं आप लोगों को मिल रही हैं।इस विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में अधीक्षक अमित कपूर और उनके सहयोगी कार्यकर्ता और एग्रीकल्चर ए डी ओ पंचायत पी एनबी शाखा प्रबंधक ग्राम पंचायत सचिव चंदन सिंह बिष्ट और ग्राम प्रधान प्रेम सागर मौर्य और विभिन्न योजनाओं के कर्मचारी ग्राम सदस्य और ग्राम सभा के लोग उपस्थित रहे।