जरूरतमंद व बेसहारा लोगों को बांटे गए कंबल
1 min readइटियाथोक, गोण्डा। सोमवार को नया सोंच सेवा समिति के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन व आसपास के गांव में गरीब व बेसहारा 15 परिवार को कंबल व जूते वितरित किया गया। संस्था के संस्थापक प्रवेश प्रताप शर्मा ने बताया कि ठंड के मौसम में निरंतर गरीब परिवारों को चिन्हित कर कंबल गर्म कपड़े व जूते वितरण करवाया जा रहा है। इस मौके पर राजा मुन्ना, अमिर हसन, रवि रस्तोगी, रवि शुक्ला, मोनू शर्मा आदि कई लोग उपस्थित रहे।