अगस्त के बाद से कच्चे पक्के निर्माण कार्य का अधिकांश भुगतान न होने पर ग्राम प्रधानों ने जताई नाराजगी
1 min readरिपोर्ट -शैलेन्द्र सिंह पटेल
ब्लाक परिसर में प्रधान संघ के अध्यक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में की गई बैठक
बहराइच। मिहींपुरवा विकास खंड के 85 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के द्वारा कराए गए कच्चे पक्के निर्माण कार्य का अगस्त के बाद से अधिकांश भुगतान न होने पर ग्राम प्रधानों ने ब्लाक परिसर में पहुंचकर एपीओ अनिल तिवारी के साथ बैठक की गई । बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । इसके साथ ही विभिन्न ग्राम सभा में कराए जा रहे कार्यों में मजदूरों की मौके पर संख्या कम और हाजिरी ज्यादा लगाने पर विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकारों द्वारा समाचार संकलन करने की बात को लेकर मीडिया कर्मियों पर भी सवाल उठाए गए । जिस पर एपीओ अनिल तिवारी ने बताया कि आप सभी ग्राम प्रधानों को माधवपुर ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए ।मधवापुर ग्राम प्रधान द्वारा ऐसा कार्य कराया गया है कि इस कार्य की फोटो हमने जिले पर भेजी थी। जिस पर मुझे लाइक मिली थी। यदि कार्य गुणवत्तापूर्ण रहेगा तो कोई भी उस पर उंगली नहीं उठा सकता है।दूसरी बात आप लोगों के भीतर जो भ्रम व्याप्त है कि एपीओ द्वारा पत्रकारों को मौके पर भेज कर मनरेगा में लगे मजदूरों की जांच कराई जाती है । इस पर आप लोगों को बताना चाहेंगे कि आजकल वह जमाना नहीं रहा कि यदि कहीं मनरेगा कार्य में की जा रही लापरवाही एवं घोटाला किसी को पता नहीं चलेगा। इस पर सभी ग्राम प्रधानों ने कहा कि चलिए सारी बात छोड़िए अब यह बताइए कि हम लोगों का जो भुगतान नहीं हो पाया है उसका भुगतान कब होगा। इस पर एपीओ अनिल तिवारी ने बताया कि खंड विकास अधिकारी के साथ बैठक कर आप लोगों के भुगतान का कोई रास्ता निकाला जाएगा।इस बैठक में प्रधान संघ के अध्यक्ष अजय वर्मा महामंत्री रमेश मौर्य, नरेंद्र सिंह, आनंद चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि रामफल रावत, चंद्रदेव सिंह,रामप्रीत वर्मा, प्रीतम निषाद, वीरेंद्र गुप्ता,छोटे लाल यादव समेत सभी ग्राम पंचायत के प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे ।