Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

रामायण का हर प्रसंग जीवन को एक नई दिशा देता है

1 min read

रिपोर्ट -शैलेन्द्र सिंह पटेल

धनुष यज्ञ मेले में सदर विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव एवं पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह वर्मा ने श्री राम जी को एंव लक्ष्मण जी को माल्यार्पण,आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया

बाराबंकी। रामायण का हर प्रसंग जीवन को एक नई दिशा देता है परंतु प्रभु श्री राम माता जानकी के स्वयंवर के प्रसंग को जीवंत देखना मन को शकून देता है।उक्त विचार सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने ग्राम पीड़ में आयोजित 178 वें धनुष यज्ञ मेला में भगवान श्री राम जी एवं भ्राता लक्ष्मण जी का माल्यार्पण और आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत मेले में उपस्थित दर्शकों के बीच कही।सदर विधायक ने आगे कहा कि पीड़ में लगने वाला यह मेला बहुत ही पौराणिक मेला है इस मेले का महत्व शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता इस मेले की भव्यता का अंदाजा इस बात लगाया जा सकता है कि यह मेला निरंतर 178 वर्ष लगातार चलता चला रहा है परंतु इसकी ख्यात और भव्यता आज तक कमजोर नहीं हुई और ना कभी आगे होगी ऐसा मेरा मानना है, इस मेले से समाज को ऊर्जा और दिशा मिलती है इसलिए मैं इस मेले के आयोजन करता हूं को बहुत शुभकामनाएं और बधाई देता हूं कि वह हर वर्ष अपनी पूरी मेहनत और ताकत से इस मेले का आयोजन करते हैं जिससे हमारे आने वाली नई पीढ़ी को अपने धर्म ग्रंथो की शिक्षा मिल सके और युवा पीढ़ी इससे सीख लेते हुए समाज और मनुष्य की सहायता मदद इसी प्रकार करें जिस प्रकार भगवान श्री राम बगैर भेदभाव के सबकी देखभाल करते थे।
अंत में मेला आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने अपने साथी पदाधिकारी रवि मिश्रा, ललित कुमार मिश्रा के साथ सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव एवं पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा को अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह बैठकर सम्मानित किया इसी के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई, प्रदेश सचिव सरताज चौधरी, हुमायूं नईम खान, जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, जिला महामंत्री हिमांशु यादव, कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, नसीम कीर्ति, रामचंद्र यादव बाबूजी, नीलू वर्मा प्रधान कुरौवली, विनोद यादव प्रधान पिपरतला, सुरेश यादव पूर्व प्रमुख, दीपक गुप्ता सभासद, मोहम्मद कलाम, निसार खान, डॉ कमलेश आदि लोगों को भी अंग वस्त्र भेंट कर मेला कमेटी के पदाधिकारी ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.