खनन माफियाओं पर खनन अधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई, तहसील प्रशासन पर उठे सवाल
1 min readरिपोर्ट – गौतम सिंह चौहान
महमूदाबाद (सीतापुर)महमूदाबाद देर रात करीब 3:00 बजे खनन अधिकारी सीतापुर द्वारा अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई सामने आई है बीते कई दिनों से नियमों को ताक पर रखकर नगर में फर्राटे मारते हुए मिट्टी खनन के ट्रैक्टर ट्रालियां मिट्टी ढोने का काम कर रही थी तभी अचानक सीतापुर खनन टीम मौके पर पहुंची खनन अधिकारी द्वारा एक जेसीबी और तीन ट्रालियां पकड़ी गई और कार्रवाई करते हुए खनन टीम ने कोतवाली महमूदाबाद को सौंप दी गई जिसमें हैरत कर देने वाली बात तो यह है कि सीतापुर तक अवैध खनन की जानकारी तो पहुंच जाती है मगर स्थानीय प्रशासन तक नहीं पहुंच पाती है लगातार हो रहे अवैध खनन की जानकारी की तहसील के जिम्मेदारों तक नहीं पहुंचती है ऐसे में स्थानीय तहसील प्रशासन व स्थानीय पुलिस प्रशासन शक के घेरे में जा रहा है और स्थानीय पुलिस और तहसील प्रशासन अवैध खनन की सूचना कैसे नहीं प्राप्त कर पाता और सीतापुर खनन अधिकारी को सूचना कैसे मिल जाती है यह तो एक जांच का विषय है और क्षेत्र में भी चर्चा का बाजार गर्म नजर आ रहा है।