पत्रकार राहुल पटेल का मनाया गया पच्चीसवां जन्मदिन
1 min readबस्ती – पत्रकार राहुल पटेल का पच्चीसवां जन्म दिन दैनिक नारद चर्चा के कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों ने आशीर्वाद व उपहार भेंट किया। इस दरम्यान पत्रकार राहुल पटेल बेहद खुश नजर आए।राहुल के जन्मदिन के मौके पर कटरा पानी टंकी स्थित दैनिक नारद चर्चा का पूरा परिसर रंगबिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय नें जन्म दिन के कविताओं से माहौल को सरोबार कर दिया। उपस्थित पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों के मौजूदगी में राहुल नें केक काटा तो लोगों नें उन्हें केक खिला कर बधाइयाँ दी। पत्रकार राहुल पटेल के जन्म दिन के मौके पर अलग-अलग जगहों पर पच्चीस किलो का केक भी काटा गया।राहुल के जन्मोत्सव के मौके पर जन्मोत्सव समारोह में उपहारों की झड़ी लग गई। आशीर्वाद देने वालों में विनोद उपाध्याय, महेंद्र तिवारी, लवकुश सिंह, राजेन्द्र उपाध्याय, राकेश तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, बृहस्पति कुमार पाण्डेय आदि भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।