बजाज चीनी मिल उतरौला ने पिछले वर्ष 2022-23 का किया संपूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान-राकेश यादव
1 min readश्रीदत्त गंज(बलरामपुर)बजाज चीनी मिल उतरौला के यूनिट हेड राकेश यादव ने बताया कि पिछले वर्ष 2022-23 में खरीदे गए गन्ना का संपूर्ण भुगतान कर दिया गया है।तथा इसके साथ ही चालू पेराई सत्र 2023-24 का गन्ना भुगतान इसी सप्ताह प्रारंभ कर दिया जाएगा। पिछले वर्ष का बाकी 2.60 करोड रुपए आज भुगतान कर दिया गया है । इटई मैदा चीनी मिल ने पिछले वर्ष करीब 32 लाख कुंतल गन्ना क्रय किया था। जिसका करीब 109 करोड रुपए भुगतान किया गया है।यूनिट हेड ने किसान भाइयों अपील किये कि साफ सुथरा छिला गन्ना ज्यादा से ज्यादा आपूर्ति कर चीनी मिल का सहयोग करें।