Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

खेतों में हरी भरी फसल नष्ट कर रहे छुट्टा जानवर,किसान परेशान

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान

किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे मवेशी,जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में

कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र में कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा जानवरों का आतंक फैला हुआ है। छुट्टा जानवर झुंड में खेत में पहुंचकर किसानों की हरी-भरी फसलों को नष्ट कर रहे हैं। बता दें कि एक तरफ सरकार छुट्टा जानवरों को लेकर बड़े- बड़े दावे कर रही है,लेकिन विकास खंड कर्नलगंज क्षेत्र में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। सरकार की मंशा पर जिम्मेदार पलीता लगाते हुए देखे जा रहे हैं। जिम्मेदार प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के उदासीनता के चलते बड़ी संख्या में छुट्टा जानवर इधर-उधर किसानों के खेतों में दिन रात हरी भरी फसलों को नष्ट करते हुए आए दिन देखे जाते हैं,जिससे किसानों की नींद उड़ी हुई है और रात हो या दिन किसानों को खेतों में ही रहना होता है। क्योंकि आखिर अपने खून पसीने से उगाई गई खेत की फसलों को जो बचाना है। कहने को तो विकासखंड के कुछ ग्राम पंचायतों में गौशाला संचालित हैं,फिर भी छुट्टा जानवरों,गौवंशो का झुंड किसानों के खेतों में हरी भरी फसल को नष्ट करते हुए देखा जाता है। आखिर कैसे छुट्टा जानवरों पर अंकुश लगाया जा रहा है यह अपने आप मे ही यक्ष प्रश्न है। यही नहीं जिले के आलाधिकारियों से लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है और सब कुछ जानते हुए मौन हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक ना कैटल कैचर दिखा और न ही चिकित्सा हेतु पशुओं को ले जाने वाली गाड़ी दिख रही है। इससे आये दिन निराश्रित गौवंश कहीं सड़को पर दिखते हैं तो कहीं किसानों के खेतों में उनकी फसलों को तबाह करते दिखाई पड़ रहे हैं। क्षेत्रीय किसानों ने उच्चाधिकारियों से इस गंभीर समस्या से अतिशीघ्र निजात दिलाये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.