ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
1 min readबाराबंकी। हरख खेल मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग विकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता हरख खेल मैदान में आयोजित किया गया जिसमें एथलीट खेलों में 100मीटर, 200मीटर, 400मीटर बालक बालिका बालीबाल, लंबीकूद, कबड्डी, खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें 100मीटर बालक वर्ग में रत्नेश प्रथम , बालिका वर्ग में निसी यादव, 200मीटर बालक में सब जूनियर वर्ग में सौरभ वर्मा, बालिका वर्ग में काजल 400मीटर जूनियर वर्ग में सौरभ वर्मा प्रथम, बालिका वर्ग में निसि प्रथम स्थान पर रहकर बाजि मारी कबड्डी में वर्ग बालक में शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज एवम् मक्का का पुरवा के बीच काटे का मुकाबला हुआ बालीबॉल प्रतियोगिता में टिकरा उसमा की टीम ने मक्का का पुरवा की टीम को हरा कर फाइनल बाजी मारी प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र युवा कल्याण एवं प्रा वि द अधिकारी समृद्धि यादव ने किया ने इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में भारत प्रधान का विशेष योगदान रहा तथा मुख्य अतिथि संदीप कुमार श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी हरख ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और रवि रावत ब्लॉक प्रमुख की गरिमा में उपस्थिति रही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज चौधरी, अशोक, रिपूदमन, लायकराम ,रमाकांत वर्मा, लालचंद ,आदित्य प्रकाश ,सौरभ, निधि, श्वेता, अरुणा कुमारी एवम राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय कुमार का सहयोग रहा ।