चौधरी चरण सिंह एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति और दूरदर्शी नेता थे : राकेश कुमार वर्मा
1 min readरिपोर्ट- (शैलेन्द्र सिंह पटेल)
मसौली, बाराबंकी। चौधरी चरण सिंह एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति और दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने देश के सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक साधारण पृष्ठभूमि से राजनीतिक सत्ता के उच्चतम स्तर तक की उनकी यात्रा किसानों और समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों के कल्याण के प्रति अदम्य भावना और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।उक्त विचार आज चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर विधानसभा जैदपुर के अंतर्गत मसौली चौराहे पर आयोजित गोष्ठी में पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने व्यक्त किये।विधायक गौरव कुमार रावत ने अपने संबोधन में कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के अधिकारों के समर्थक थे और अपने राजनीतिक कैरियर के दौरान ग्रामीण समुदाय की जनता की जिंदगी में सुधार लाने का काम किया चौधरी चरण सिंह भारत के एक प्रखर राजनीतिज्ञ थे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सरताज चौधरी व डॉक्टर विकास यादव ने अपने संयुक्त संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में भूमि सुधार का पूरा श्रेय चौधरी साहब को जाता है ग्रामीण देनदारों को राहत प्रदान करने वाला विभागीय ऋण मुक्ति विधेयक 1939 को तैयार करने एवं इसे अंतिम रूप देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी चौधरी चरण सिंह ने अत्यंत साधारण जीवन व्यतीत किया।पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगरूप वर्मा की अध्यक्षता तथा जिला उपाध्यक्ष रिजवान संजय के संचालन में हुई उक्त गोष्ठी को मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश यादव, महिला सभा अध्यक्ष शीलम वर्मा,विधानसभा महासचिव पप्पू वर्मा, मोहम्मद शाहिद , सूरजपाल रावत, अवध राम वर्मा, फकीर अली अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी,मोहम्मद इसरार, प्रवीन वर्मा, मास्टर रामनरेश यादव, मोहम्मद आरिफ, धीरज रावत ,मोहम्मद गययूर मोहम्मद खालिद समेत आदि लोग उपस्थित रहे।