Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

दुल्हन घर वालों को बेहोश कर नकदी व जेवर लेकर हुई फरार

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान

घटना की छानबीन में जुटी पुलिस

गोण्डा- जिले खरगूपुर थाना क्षेत्र के बैदौरा पाण्डेय पुरवा गांव में एक नवविवाहिता ने शादी के सातवें दिन शुक्रवार की रात परिवार के लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और घर से बीस हजार रुपये की नकदी,कपड़े, मोबाइल फोन व लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई। पड़ोस के लोगों ने परिवार के पांच सदस्यों को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है। मामले में परिजनों की तरफ से दुल्हन व उसके साथ आई एक महिला के खिलाफ थाने में तहरीर दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है‌। खरगूपुर थाना क्षेत्र के बैदौरा पाण्डेय पुरवा गांव के रहने वाले जयसिंह नारायण पाण्डेय के बेटे ननके पाण्डेय की शादी 17 दिसंबर को लखीमपुर जिले के गोला गोकरननाथ की रहने वाली शिवानी नाम की युवती से हुई थी।शादी खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर में करायी गयी थी। शिवानी दुल्हन बनकर आई तो ननके के परिवार की तरफ से बहू भोज का आयोजन किया गया था। इस भोज में नवविवाहिता शिवानी के घर की एक महिला भी शामिल थी। रात में शिवानी ने भोजन में नशीला पदार्थ मिला दिया और घर के सदस्यों को खिला दिया।भोजन करने के एक घंटे बाद ननके की मां सोना देवी (45), मुस्कान (14) शिवांश (10) गौरी (12) व पल्लवी (13) बेहोश हो गए। सास और बच्चों के बेहोश होने के बाद दुल्हन शिवानी घर में रखा 20 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल फोन, कपड़े व लाखों रुपये के जेवर लेकर अपने घर से आई महिला के साथ फरार हो गई। पति ननके व अन्य पुरुष सदस्य बाहरी व्यवस्था में लगे थे इसलिए वह सब बच गए। कुछ देर बाद जब ननके व अन्य लोग घर के भीतर पहुंचे तो परिवार के लोग बेहोश पड़े थे। सभी के मुंह से झाग निकल रहा था। घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा थी। दुल्हन शिवानी की तलाश की गई तो वह गायब मिली। यह देख परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। परिवार के बेहोश सदस्यों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि अब सभी की हालत खतरे से बाहर है।इस मामले में ननके के परिजनों ने दुल्हन शिवानी व एक अन्य महिला के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है‌। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.