Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बाल विवाह करना कानूनन अपराध है-: ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक प्रेमबाबू गिरि

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ श्रावस्ती

देहात इंडिया द्वारा विकास खण्ड स्तरीय सिरसिया के ताल बघौड़ा में हितधारक कार्यशाला आयोजित

जनपद श्रावस्ती देहात इंडिया संस्था प्रमुख देवयानी चतुर्वेदी जी के निर्देशन में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से श्रावस्ती जनपद के विकास खंड सिरसिया के ग्राम पंचायत ताल बघौड़ा में खण्ड स्तरीय हितधारको के साथ एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी की अध्यक्षता में कार्यशाला अयोजित किया गया ।
जिसमें बाल सरंक्षण के मुददे पर चर्चा किया गया बैठक में आए हुए स्वास्थ विभाग से अस्वनी कुमार मिश्रा बीएमसी ने उपस्थिति लोगों को सभी टीका बच्चो को लगवाने उससे बचाव सरंक्षण पंचरंगा भोजन संतुलित आहार पर विस्तृत जानकारी देते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया ।
साथ ही साथ मातृ वंदन योजना
सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया । और बताया कि जब योजनाओं से जुड़ेंगे बाल विवाह अपने आप बंद हो जायेगा
क्योंकि लाभ तभी मिलेगा जब बर वा बधू की निर्धारित उम्र पूरा करेंगे।
एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी श्री पंकज कुमार जी ने उपस्थिति लोगों को मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना ,बच्चो की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही और कहा कि
बच्चे देश के भविष्य है इसलिए हमें बच्चो पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि समाज तभी तरक्की करेगा जब हमारे बच्चे शिक्षित होंगे।
शिक्षा बहुत ही जरूरी है क्योंकि शिक्षा ही जीवन जीने को सीखता है नही तो बिना शिक्षा के मनुष्य पशु समान होता है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां पर मानव तस्करी की भी समस्या है इसलिए आप लोगो को यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो आप लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन 1098 ,102, 112, 181 ,1090 ,पर संपर्क करके सूचनाओं दें ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों, अपराध में लिप्त के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पम्मी शाहू मिशन शक्ति ने उपास्थित लोगों को सभी हेल्प लाइन नम्बर व साइबर अपराध बचाव सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दिया।
देहात इंडिया के जिला समन्वयक मोहम्मद युसुफ जी ने उपस्थिति लोगों को बाल विवाह के कारण वा दुष्प्रभाव पर विस्तृत जानकारी दिया वा बाल विवाह न करने की सुझाव दिया। क्योंकि बाल विवाह से एक बच्चे का पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है
सहायक शिक्षक नय्यर आलम जी ने उपस्थिति लोगों को शिक्षा व विद्यालय से बच्चों के लगाव व बच्चों को विद्यालय नियमित भेजना के लिए लोगों से अपील किया कहा यदि आप बच्चो को विद्यालय में नियमित भेजेंगे तो हम उन्हें तैयार करेंगे सीखने सिखाने पर विस्तृत जानकारी दिया
देहात इंडिया ब्लॉक समन्वयक हरिहरपुर रानी हंसराम ने बच्चो के चार अधिकारों पर जानकारी दिया और बताया कि बाल केंद्रित समुदाय तैयार कराने के लिए हमे बच्चो को यह अधिकार देने होंगे तभी कोई समाज विकास कर सकता है।
जीने का अधिकार, ।
विकास का अधिकार,।।
सुरक्षा का अधिकार।
सहभागिता का अधिकार ।।ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक प्रेम बाबू गिरि ने कहा कि बाल विवाह कानूनी अपराध है बाल विवाह करने और करवाने वालों को दो वर्ष तक का कठोर कारावास या एक लाख रुपए तक का जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का हैडविल बांटते हुए लोगों को जागरूक किया ,ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार यादव,ग्राम प्रधान मोती लाल, आशा संगनी रेनू मिश्रा, आशा कस्तूरा देवी सफाई कर्मचारी मोहम्मद अली, आंगनबाड़ी सुमन लता, ललिता देवी, ममता सरोज, शालिका गुप्ता, गायत्री देवी,आशा गुलनिशा एवम देहात इण्डिया संस्था के साथी सार्जन वर्मा हंसराम, मोहम्मद युसुफ लक्ष्मी देवी, सुषमा बाल संसद के बच्चे एवम ग्राम वासी उपस्थिति रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.