Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पशु चिकित्सालय निर्माण में हो रही गंभीर अनियमितता, जिम्मेदार मौन

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

कटरा बाजार,गोण्डा। आर्यनगर क्षेत्र में राजकीय पशु चिकित्सालय रुपईडीह के निर्माण में सरकार के निर्देशों को दरकिनार कर गंभीर अनियमितता बरती जा रही है। राजकीय पश चिकित्सालय रूपईडीह के निर्माण में अनियमिताओं की चर्चा का बाजार गरम है। बता दें कि ब्लाक मुख्यालय पर मानक विहीन राजकीय पशु चिकित्सालय का निर्माण हो रहा है,लेकिन जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर अंजान बने हुए हैं। जिससे मानक विहीन निर्माण कार्यों में संलिप्त होने का आशंका व्यक्त की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कार्यदायी संस्था के द्वारा राजकीय पशु चिकित्सालय का निर्माण 69.11 लाख रूपये से कराया जा रहा है। कार्यदाई संस्था व जिम्मेदार अधिकारी की उदासीनता व संलिप्ता के कयास लगाए जा रहे हैं। काम कर रहे राजगीर ने बताया कि साहेब मानक के अनुसार मसाला नही बन रहा है। किसी तरह से काम चल रहा है। जानकारों की मानें तो राजकीय पशु चिकित्सालय के निर्माण में पीले, दोयम ईंटों व अन्य सामग्री का प्रयोग कर मानक के अनुसार निर्माण नहीं हो रहा है। जबकि केंद्र व राज्य सरकार गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने को संकल्पित है,लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव ने बताया कि कार्यदाई संस्था से जानकारी प्राप्त करने ही पर कुछ बताया जा सकता है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.