सांड़ के हमले में घायल किसान ने तोड़ा दम,मचा कोहराम
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कटरा बाजार,गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी किसान दिनेश लाल तिवारी (65) एक माह पहले गेहूं के फसल की रखवाली करने गए थे। तभी छुट्टा सांड़ ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। इलाज के दौरान मंगलवार को लखनऊ के एक अस्पताल में दिनेश लाल की मौत हो गई। खानपुर निवासी रामदयाल तिवारी ने बताया कि उनके पिता दिनेश लाल करीब एक माह पहले गेहूं की फसल की रखवाली करने खेत गए थे। वहां सांड़ ने उन्हें दौड़ा लिया। वह भाग नहीं पाए और सांड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई। रामदयाल ने बताया कि पिता के इलाज में करीब दस लाख रुपये खर्च हो गए,लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर तहसील प्रशासन को सूचना दी है।