Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बदमाशों ने महिला से की चार लाख के गहने और बीस हजार रूपए की छिनैती

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

कर्नलगंज बाजार में खरीददारी करने आई महिला से हुई टप्पेबाजी।

गोण्डा। जिले के कर्नलगंज बाजार में बुधवार की शाम खरीदारी करने आई एक महिला को बहला फुसलाकर एक बदमाश करीब चार लाख रुपए के जेवर व बीस हजार रूपये नकद लूटकर चंपत हो गया। महिला की सूचना पर कर्नलगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकरौरा ग्रामीण के सुदिया निवासिनी महिला चंदा देवी पत्नी देव सरन यादव अपने मायके ग्राम तपेसिपा बाबा कुटिया घाघरा घाट जाने के लिए बुधवार की शाम कर्नलगंज बाजार में खरीदारी कर रही थी। खरीदारी करने के बाद वह गोंडा-लखनऊ मार्ग पर अस्पताल तिराहे के निकट पहुंची। जहां एक व्यक्ति बाइक लेकर आया और महिला से जरवल की दूरी पूछने लगा। महिला ने उसे दूरी बताई तो बाइक सवार व्यक्ति ने उसको जरवल तक छोड़ देने का झांसा दिया। महिला उसकी बाइक पर बैठ गई। बाइक सवार व्यक्ति कर्नलगंज और जरवल रोड के बीच एक निर्जन स्थान पर महिला को ले जाकर उसके झोले में रखा जेवर और करीब बीस हजार की नगदी छीन लिया तथा उसके पहने हुए गहने भी उतरवा लिए और महिला को छोड़कर फरार हो गया। बदहवास महिला जरवल रोड पहुंची और अपने परिजनों को सूचना दी। जब उसके परिजन पहुंचे तो वह कर्नलगंज जहां से वह बाइक पर बैठी थी वहां लेकर आए और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह, एसएसआई रामप्रकाश, चौकी प्रभारी आशीष कुमार वर्मा ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की और महिला को लेकर घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक महिला की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना जरवल रोड थाने से संबंधित बताई जा रही है। छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.