संदिग्ध अवस्था में युवती की हुई मौत,पुलिस छानबीन में जुटी
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ बलरामपुर
उतरौला(बलरामपुर) थाना गैंड़ास बुजुर्ग के ग्राम महुवा बाजार में एक युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतका अंकिता गुप्ता के पिता विनय कुमार पुत्र बजरंगी निवासी रेहरा बाजार ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरी लड़की की शादी थाना गैंड़ास बुजुर्ग के ग्राम महुवा बाजार में शिवम कुमार के साथ हुआ था उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करते थे और जान से मार डालने की धमकी देते थे। मृतका अंकिता गुप्ता की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व महुवा बाजार निवासी राम रूप गुप्ता के लड़के शिवम गुप्ता के साथ हुआ था। उसके 6माह का एक लड़का है।मृतका के पिता विनय कुमार ने अपने दामाद शिवम गुप्ता समेत 6 लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।