रिजल्ट आते ही झूम उठे बच्चे, मिठाई खिलाकर मिली बधाई
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240514-WA0049.jpg?fit=641%2C537&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
गोंडा। सी.बी.एस.ई. बोर्ड के हाईस्कूल,इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आते ही पास होने वाले मेधावी बच्चे झूम उठे। फातिमा स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र बालकृष्ण द्विवेदी ने 93 प्रतिशत अंक पाकर बेहद खुशी जाहिर किया। उनके पिता रेलवे गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन राजेश द्विवेदी और माता पदमा द्विवेदी ने अपने बेटे बालकृष्ण द्विवेदी को मिठाई खिलाकर ख़ुशी जताया। बालकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि मैं कम्प्यूटर इंजीनियर बनने का सपना साकार करना चाहता हूं, और बताया कि उनकी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता और गुरुजन का आर्शीवाद है। उधर
जिले में स्थित सेठ एम.आर. जयपुरिया विद्यालय में सोमवार को सी.बी.एस.ई. बोर्ड हाई-स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर में बच्चे अपना अपना रिजल्ट ढूंढना शुरू कर दिये। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि मेधावी छात्रा शीरी शकील ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, दृष्टि शुक्ला 94 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय, अंशिका वर्मा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय एवं विद्यालय के अदिति, फरान, निदा, आकाशी शर्मा, अपूर्वा, श्रेया गुप्ता ने अधिकतम अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के छात्रों ने सामाजिक विज्ञान विषय में 99 प्रतिशत, गणित में 98 प्रतिशत, विज्ञान में 95 प्रतिशत, हिन्दी में 93 प्रतिशत तथा अंग्रेजी में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय ने लगातार दूसरी बार अच्छा परिणाम देकर अभिभावकों का विश्वास जीतने में सफल रहा। विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता, अशोक गुप्ता ने प्रधानाचार्या सुप्रिया शर्मा एवं विद्यालय के शिक्षक असगर अल्ताफ, दीपिका पाण्डेय, रोहित मिश्रा, आदित्य द्विवेदी, शशांक, अर्जुमन, अजय त्रिपाठी एवं शिखा मिश्रा का आभार जताया।