दहेज हत्या में वांछित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
गैडांस बुर्जुग(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में तथा दुर्विजय थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग के नेतृत्व में आज दिनांक 15.05.2024 को उप निरीक्षक अनिल कुमार मय टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 58/2024 धारा 498A, 304B भादवि व 3/4 डी. पी. एक्ट में वांछित अभियुक्तगण शिवम गुप्ता पुत्र रामरुप,रामरुप पुत्र मोती एवं विमला देवी पत्नी रामरुप निवासीगण ग्राम महुआ बाजार थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को हासिमपारा पेट्रोलपंप के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।