पुलिस टीम ने चोरी किए गए मॉल के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
गैसड़ी (बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली गैसड़ी के नेतृत्व में आज दिनांक 16.05.2024 को थाना कोतवाली गैसड़ी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 70/24 धारा 380/457/411 भादवि0 के अभियुक्तगण रामसनेही पुत्र बृजलाल उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ग्राम विशुनपुर कला थाना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर,संगम लाल उर्फ डाक्टर पुत्र बृजलाल उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम विशुनपुर कला थाना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर को भोजपुर थारु गाँव से पहले बनी सरयू नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा से संबन्धित चोरी हुआ दो भगौना एल्युमिनियम का , एक गैस सिलेन्डर , एक पल्टा लोहे का बरामद हुआ । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया।