Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

महिलाओं के तीन दिवसीय हस्तशिल्प प्रशिक्षण का शुभारम्भ

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

कर्नलगंज,गोण्डा। टर्टल सर्वाइवल एलायंस फाउंडेशन इंडिया (टीएसएएफआई) द्वारा शुक्रवार को सरयू नदी के किनारे रहने वाले चाइन पुरवा गांव के महिलाओं के लिए तीन दिवसीय हस्तशिल्प प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में 25 महिलाओं को मूंज और जलकुंभी से बैग, डलिया, टेबल मेट आदि को बाजार के अनुरूप बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के लिए लखीमपुर जिला की छिदो देवी और मंगो देवी ट्रेनर के रूप में आई है। यह कार्यक्रम टर्टल सर्वाइवल एलायंस फाउंडेशन इंडिया के द्वारा संचालित है तथा मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल उत्तर प्रदेश की डॉक्टर गरिमा रानी के सहयोग से चल रहा है। यह कार्यशाला जिलाधिकारी, सीडीओ एवं टीएसएएफआई के निदेशक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह और भास्कर दीक्षित के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य सरयू नदी के ऊपर निर्भरता को कम करना है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन टी.एस.ए.एफ.आई. के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर श्रीपर्णा दत्ता,एजुकेशन ऑफिसर हर्षित सिंह एवं अनोखे द्वारा किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.