गोंडा लोकसभा प्रत्याशी कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या के लिए सुनीता वर्मा पत्नी विधायक राम प्रताप वर्मा ने दर्जनों गांवो में मांगा जन समर्थन
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर। गोंडा लोकसभा निर्वाचन में आगामी 20 मई को होने वाले चुनाव में सभी पार्टियां एंडी चोटी का बल लगा कर जोर अजमाइश कर रही है।जिस के क्रम में उतरौला विधानसभा के सादुल्लानगर मंडल के बिलनटगंज, पलई, गुमाफातिमाजोत ,नथईपुर,मद्दोंभट्टा, आदि दर्जनों ग्राम सभाओं में जन संपर्क कर सुनीता वर्मा पत्नी विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने क्षेत्र के लोगों से एक बार पुनः विगत लोकसभा चुनाव से और अधिक मतों से जीत दिलाने की अपील की।सुनीता वर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकार ने जाति/धर्म विशेष के आधार पर योजनाओं का संचालन करती थी किन्तु जब से भाजपा की मोदी सरकार बनी तब से “सबका साथ सबका विकास” के तर्ज पर फ्री राशन योजना,आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, पी एम विश्वकर्मा योजना,ई श्रम कार्ड जैसी सैकड़ों योजना बिना किसी भेद भाव के संचालित कर रही है जिसका लाभ हर वर्ग हर धर्म के लोगों को समान रूप से मिल रहा है। उतरौला विधानसभा क्षेत्र की सड़के गड्ढा मुक्त हो चुकी है। मोदी जी के नेतृत्व में मोदी की सरकार ने राम मन्दिर ,एन आर सी तथा धारा 370 हटाने जैसे कुछ ऐतिहासिक निर्णय देश हित में लिए है।देश को और अधिक समृद्धिवान बनाने हेतु एक बार पुनः मोदी जी को “अबकी बार 400 पार” का नारा देते हुए प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।इस मौके पर राधेश्याम गुप्ता, विष्णु गुप्ता, दद्दन त्रिपाठी, रामबहोर वर्मा, देवचंद गुप्ता, राम लोटन गुप्ता, संतोष गुप्ता, महेश वर्मा, संतोष सोनी सहित क्षेत्र की तमाम समूह की महिलाऐं,व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।