जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में विधानसभा उतरौला के लिए पोलिंग पार्टियां हुई सकुशल रवाना
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा मतदान , घरों से निकल कर मताधिकार का जरूर करें प्रयोग – जिला निर्वाचन अधिकारी
विधानसभा उतरौला में है 4,28,121 कुल मतदाता , जिसमें 2,31,801 पुरुष , 1,96293 महिला और 27 थर्ड जेंडर अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
विधानसभा उतरौला में 463 मतदान बूथ पर मतदाता डालेंगे अपना वोट
बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को निष्पक्ष , स्वतंत्र रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के कुशल निर्देशन एवं नेतृत्व में विधानसभा उतरौला (लोकसभा संसदीय क्षेत्र गोंडा के लिए) के कुल 463 मतदान वोटो के लिए पोलिंग पार्टिया सकुशल स्पोर्ट स्टेडियम से रवाना हुई । जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरंतर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अपनी मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों को सकुशल रवाना कराया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के इस पर्व को निष्पक्ष , पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सौंपी गई जिम्मेदारी का पूरे निष्ठा के साथ निर्वहन करें। टीम भावना एवं पूरी ऊर्जा के साथ मतदान संपन्न कराए।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल दिनांक 20 मई को विधानसभा (उतरौला संसदीय सीट गोंडा) में कल 463 मतदान बूथ पर प्रातः 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक मतदान चलेगा।जिसमे 4,28,121 कुल मतदाता , (2,31,801 पुरुष , 1,96293 महिला और 27 थर्ड जेंडर) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी परिवारों को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप का वितरण कर दिया गया है। वोटर इनफॉरमेशन स्लिप से मतदाता आसानी से अपना मतदान बूथ जान सकेंगे। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से भी बूथ संख्या जाना जा सकता है।उन्होंने बताया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मतदान स्थल पर मतदाताओं की पहचान किए जाने के लिए मान्य होंगे।सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 50 प्रतिशत से अधिक मतदान बूथों की वेब कास्टिंग होगी। सभी मतदान बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगी। मतदान से संबंधित किसी भी शिकायत टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके दर्ज कराई जा सकती है।जिला निर्वाचन अधिकारी में समस्त मतदाताओं से अपील किया कि वह अपने घरों से निकलकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें एवं लोकतंत्र को और सशक्त एवं राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दे।