शाकाहारी होकर भी बॉडी बिल्डर बन सकते हैं : बीके देवान भाई
1 min readसंवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान
कर्नलगंज,गोण्डा। व्यसन, व्यभिचार से दूर रहकर व शाकाहारी बन कर भी शरीर को मजबूत बनाया जा सकता है। बॉडी से संबंधित कई खिताब हासिल करके हमने सिद्ध भी कर दिया है। यह बातें प्रजापिता ब्रह्मकुमारी माउंट आबू केंद्र से आए बॉडी बिल्डर बीके देवान भाई ने कही। वह राजस्थान से नेपाल की यात्रा पर जाते हुए नगर कर्नलगंज के मोहल्ला गाड़ी बाजार स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आश्रम पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही है। उन्होंने कहा की वह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में एशिया के सबसे बड़े डायमंड हाल की देख-रेख कर रहे हैं। उन्होंने कहा की सात्विक विचारधारा व शाकाहारी अपना कर शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा की एक बार बॉडी बिल्डर को एकत्र कर बड़ा समारोह आयोजित कर प्रतियोगिता कराया जायेगा। वह स्वयं भी जयपुर, राजस्थान आदि स्थानों पर चैंपियन रह चुके है। उन्होंने कहा की यह संस्था लोगों को मांसाहार, व्यभिचार व अन्य व्यशन छोड़ने के लिए मार्ग दर्शन करती हैं। इस मौके पर बीके परमेश्वर भाई, अंकितराम, बीके सुनीता, बहन पावनी, राधा, स्वाति, रजनी व आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।