Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए पोलिंग पार्टियां हुई सकुशल रवाना

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बलरामपुर

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा मतदान , प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र के उत्सव में अपने मत का प्रयोग कर गर्व की करें अनुभूति -जिला निर्वाचन अधिकारी

संसदीय सीट श्रावस्ती के लिए जनपद की तीन विधानसभा में है 1,162,450 कुल मतदाता , जिसमें 6,24,277 पुरुष , 5,38,136 महिला और 37 थर्ड जेंडर अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

संसदीय सीट श्रावस्ती के लिए जनपद में तीन विधानसभा में 1260 मतदान बूथ पर मतदाता डालेंगे अपना वोट

50 प्रतिशत मतदेय स्थलों की होगी लाइव वेबकास्टिंग – जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ द्वारा सभी परिवारों को वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरित – जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे – जिला निर्वाचन अधिकारी

सभी मतदान बूथ पर मूलभूत सुविधाएं एवं गर्मी से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है सुनिश्चित – जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान बूथ पर जहां तक मतदाताओं की कतार होगी , वहां तक होगी छाया की व्यवस्था , शीतल पेयजल का भी होगा पूरा इंतजाम -जिला निर्वाचन अधिकारी

बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को निष्पक्ष , स्वतंत्र रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह के कुशल निर्देशन एवं नेतृत्व में संसदीय सीट श्रावस्ती एवं गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 1260 मतदान बूथ के लिए पोलिंग पार्टिया सकुशल स्पोर्ट स्टेडियम से रवाना हुई । जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरंतर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अपनी मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों को सकुशल रवाना कराया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदान कार्मिक अमित कुमार पीठासीन अधिकारी कंपोजिट विद्यालय श्रीनगर बलरामपुर के द्वारा पूरे उत्साह के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने पर हौसला अफजाई किया गया तथा पीठासीन अधिकारी अमित कुमार को स्वयं बस पहुंचाया गया।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के इस पर्व को निष्पक्ष , पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सौंपी गई जिम्मेदारी का पूरे निष्ठा के साथ निर्वहन करें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल दिनांक 25 मई को लोकसभा संसदीय सीट श्रावस्ती के लिए जनपद के तीन विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर , बलरामपुर , गैंसडी तथा विधानसभा गैसड़ी उप चुनाव के लिए प्रातः 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक मतदान चलेगा।संसदीय सीट श्रावस्ती के लिए जनपद में कुल 1,162,450 कुल मतदाता , (6,24,277 पुरुष ,5,38,136 महिला और 37 थर्ड जेंडर) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ द्वारा सभी परिवारों को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप का वितरण कर दिया गया है। वोटर इनफॉरमेशन स्लिप से मतदाता आसानी से अपना मतदान बूथ जान सकेंगे। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से भी बूथ संख्या जाना जा सकता है। मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मतदान स्थल पर मतदाताओं की पहचान किए जाने के लिए मान्य होंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की मतदान बूथों पर मतदाताओं एवं मतदान कार्मिंकों को गर्मी व लू से बचाने के लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए गए हैं। मतदान बूथ पर जहां तक मतदाताओं की कतार होगी, वहां तक छाया की व्यवस्था तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। मतदाताओं के लिए मतदेय स्थलों पर छाया हेतु अलग से टेंट लगाया गया है।मतदान बूथ पर मेडिकल किट (ओ0आर0एस0 पैकेट सहित) का प्रबन्ध किया गया है। इसके साथ ही सहयोग के लिए बूथां पर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पैरामेडिकल कर्मी की तैनाती की गयी है। जनपदों में उपलब्ध आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को अलग-अलग उपयुक्त स्थानों पर रखा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आसानी से पोलिंग बूथ पर भेजा जा सके। मतदान के दिन पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को मतदाताओं के साथ विनम्र और सहयोगपूर्ण व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया गया है।मतदाताओं को मतदान करने के लिए इधर-उधर भटकना न पडे़ इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदेय स्थल की जानकारी के लिए साइनेज लगाये गये है। मतदान केंद्रों पर शीतल पेयजल और शौचालय की व्यवस्था तथा इसके साथ ही बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगजनों के बैठने हेतु कुर्सियां, स्कूल बेंच की व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के सहयोग के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था व वालंटियर्स तैनात किये गये हैं। सुरक्षा की दृष्टि से 50 प्रतिशत मतदान बूथ की होगी लाइव वेबकास्टिंग होगी।लोकतंत्र के पर्व को उत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रखता है। इसलिए प्रत्येक मतदाता इस उत्सव में अपने मत का प्रयोग कर गर्व की अनुभूति करें तथा लोकतंत्र को और सशक्त एवं राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.