परिवहन विभाग की अनदेखी का फायदा उठा रहे ओवरलोड मोरंग से लदे ट्रक,डंपर
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो
बलरामपुर/बलरामपुर।परिवहन विभाग की अनदेखी के कारण मोरंग से लदे ओवरलोड ट्रक,डंपर,वाहन सड़क पर सरपट दौड़ते हुए दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं।
जानकारी के अनुसार रोजाना भारी संख्या मे ओवरलोड मोरंग से लदे ट्रक,डंपर क्षमता से अधिक मात्रा में मोरंग लादकर मनकापुर,मसकनवा,गौरा चौकी की तरफ से बलरामपुर जनपद के थाना सादुल्लानगर क्षेत्र मे प्रवेश करते है ओवरलोड वाहनों के चलने से सड़के छत्तीग्रस्त हो जाते है व आये दिन सड़क दुर्घटनाओ से राहगीरो को अपनी जान तक गवानी पड़ती है प्राप्त जानकारी के अनुसार फैज़ाबाद से चलकर मसकनवा गौरा चौकी की तरफ से बसें भी क्षमता से अधिक सवारी व भारी भरकम सामान बसों के अंदर और छत पर लोड करके सवारी गाड़ी ना समझकर ट्रांसपोर्ट ट्रक समझ लेते है इसी कारण आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।लेकिन विभाग इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हैं।जब इस बारे मे परिवहन विभाग के अधिकारियों से बात की तो उनका कहना था कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी जबकि हकीकत में अभी तक क्षेत्र मे परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया वही इस मार्ग से रोजाना करीब कईयो की संख्या मे ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। जिससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लग रहा हैं।